Suswagatam Khushaamadeed Teaser: पुलकित सम्राट और इसाबेल कैफ की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीज़र आखिरकार रिलीज़ हो गया है. फिल्म 22 नवंबर 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी. इस फिल्म में सहायक भूमिकाओं में साहिल वेद, प्रियंका सिंह और मनु ऋषि चड्ढा भी नजर आएंगे. फिल्म का निर्देशन धीरज कुमार ने किया है और इसे श्रवण कुमार अग्रवाल, अनिल अग्रवाल, धीरज कुमार, दीपक धर और अज़ान अली ने मिलकर प्रोड्यूस किया है. टीज़र में पुलकित और इसाबेल की बेहतरीन केमिस्ट्री और दिलचस्प कहानी की झलक देखने को मिल रही है, जिससे फैंस के बीच फिल्म को लेकर उत्सुकता और बढ़ गई है.
‘सुस्वागतम खुशामदीद’ एक मनोरंजक और हल्की-फुल्की कहानी लग रही है, जो 2024 की बड़ी रिलीज़ों में से एक मानी जा रही है.
देखें ‘सुस्वागतम खुशामदीद’ का टीजर: