Friday, 3 January

Oviya Recent Trending Video: तमिल एक्ट्रेस ओविया, जिन्हें हेलेन नेल्सन के नाम से भी जाना जाता है, हाल में इस एक्ट्रेस का एक आपत्तिजनक एमएमएस वीडियो ऑनलाइन लीक हो गया था. इसमें एक महिला और मेल के बीच काफी अतरंग दृश्य थे, इस वीडियो के लीक होने के बाद ये काफी वायरल हो गया.

इसके बाद कुछ लोगों ने इसको डीपफेक वीडियो भी बताया. हालांकि इसको लेकर अभी भी कुछ स्पष्ठ नहीं है. इसको लेकर ओविया ने बयान दिया था और कहा था की वो इस वीडियो को वायरल करनेवालों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेगी.

एक्ट्रेस ओविया हेलेन

लेकिन अब एक नया विवाद सोशल मीडिया पर आया है. जिसमें वीडियो में जो महिला दिखाई दे रही है, उसके कंधे पर एक टैटू बना है, इसी तरह का टैटू, ओविया के कंधे पर भी बनाया, जिसके कारण लोगों को विश्वास हो गया है की ये वीडियो ओविया का ही है.

इस घटना में जब एमएमएस सेक्स वीडियो लीक हुआ तो सभी को लगा की ये एक्ट्रेस ओविया का है, जो तमिल बिग बॉस में भी शामिल थी. वीडियो में दिख रही महिला और ओविया के में काफी समानता थी. खासकर टैटू को लेकर.

इस घटना के बाद सोशल मीडिया पर ये वीडियो काफी वायरल हुआ और इसने एक नई बहस को जन्म दे दिया की कैसे नामचीन हस्तियों और उनकी इज्जत को सोशल मीडिया पर उछाला जा रहा है. इस वीडियो एक वायरल होने के बाद अब उनके टैटू की पिक्स भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. बताया जा रहा है की एक्ट्रेस ने इसे मॉर्फ्ड’ बताया है और कानूनी कार्रवाई की बात भी कही है.

कौन है ओविया

तमिल अभिनेत्री ओविया का जन्म केरल के त्रिशूर में एक ईसाई परिवार में हुआ था. उन्होंने 2007 में मलयालम फिल्म कंगारू में पृथ्वीराज सुकुमारन के साथ एक भूमिका के साथ अपने अभिनय करियर की शुरुआत की. अपनी स्नातक की पढ़ाई के लिए थोड़े समय के अंतराल के बाद, उन्हें बड़ा ब्रेक 2010 में तमिल फिल्म कलावानी से मिला, जहां विमल के साथ उनके प्रदर्शन को व्यापक प्रशंसा मिली. इसके अतिरिक्त, उन्होंने बिग बॉस तमिल सीज़न 1 में भी शामिल हुई थी. जिसके बाद वो बेहद पॉपुलर हो गई थी.

Share.
Exit mobile version