Sunday, 5 January
Navratri 2024: बॉलीवुड की खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ ने हाल ही में नवरात्रि 2024 के एक इवेंट में अपनी शानदारी एंट्री से सबका ध्यान खींचा. उन्होंने डिजाइनर तरुण तहिलियानी की खूबसूरत नारंगी साड़ी पहनी थी, जिसमें वह बेहद शानदार लग रही थीं. हमेशा की तरह इस बार भी उनकी फैशन सेंस की जमकर तारीफ हुई. हालांकि, इवेंट में एक चीज़ ने फैंस का ध्यान खास तौर पर आकर्षित किया – कैटरीना के हाथ पर लगा एक काला पैच. इवेंट से वायरल हुई तस्वीरों और वीडियो में यह पैच साफ नजर आ रहा था, जिससे उनके प्रशंसकों में चिंता बढ़ गई कि कहीं यह उनके स्वास्थ्य से जुड़ा तो नहीं है.

हालांकि, कैटरीना खुद इसको लेकर बेफिक्र नजर आईं और वह लोगों से हंसते-मुस्कुराते हुईं बातचीत करती रहीं. बाद में रिपोर्ट्स से खुलासा हुआ कि यह एक डायबिटीज मॉनिटरिंग पैच है, जो उनके रक्त शर्करा स्तर को मॉनिटर करने के लिए इस्तेमाल होता है. इस जानकारी के बाद फैंस को थोड़ी राहत मिली कि कैटरीना अपने स्वास्थ्य का सही से ख्याल रख रही हैं.

काले पैच के साथ दिखीं कैटरीना कैफ:

Share.
Exit mobile version