Kajal Raghwani Accuses Khesari Lal Yadav: भोजपुरी फिल्मों की अभिनेत्री काजल राघवानी ने खेसारी लाल यादव पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. एक इंटरव्यू में काजल ने दावा किया कि खेसारी पर्दे पर जो दिखाते हैं, वह असल में वैसे नहीं हैं. काजल ने बताया कि उन्होंने पांच साल उनके साथ बिताए और अपने परिवार के लिए चुप रहीं, लेकिन खेसारी ने पब्लिक में उनके खिलाफ बातें कीं. उनका कहना है कि वह रिश्ते में पूरी तरह लॉयल थीं, लेकिन खेसारी नहीं थे.
खेसारी लाल यादव के साथ पत्नी की तरह रहीं काजल:
इस बातचीत में काजल ने अक्षरा सिंह का भी जिक्र किया, जिनके साथ खेसारी का नाम जुड़ा था. काजल ने कहा कि खेसारी ने अक्षरा के साथ भी गलत व्यवहार किया और उनके घर तक झगड़े की नौबत आई. काजल ने साफ कहा कि अब वह खेसारी के साथ काम नहीं करना चाहतीं. भोजपुरी सिनेमा उनकी कर्मभूमि है, लेकिन अब वह अपना काम उनसे दूर रहकर करना चाहती हैं.