Annu Kapoor on Sex Scene Shoot: हाल ही में एक इंटरव्यू में बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता अन्नू कपूर ने वेब सीरीज़ ‘पौरषपुर’ के सेट से जुड़े एक रोचक अनुभव को साझा किया. उन्होंने बताया कि किस तरह इस वेब सीरीज़ के निर्देशक को सेक्स सीन शूट करने का सही तरीका नहीं आता था, जिसके चलते सेट पर कई बार मुश्किलें आईं. अन्नू कपूर ने इस घटना का जिक्र करते हुए कहा कि शूटिंग के दौरान निर्देशक को इस तरह के सीन फिल्माने में असुविधा हो रही थी. इस बीच उन्होंने अपने सह-कलाकार शिल्पा शिंदे, जो कि ‘बिग बॉस 11’ की विजेता रह चुकी हैं, को भी गाइड किया. अन्नू कपूर ने अपने अनुभव और समझ का इस्तेमाल कर निर्देशक को इस सीन को सही तरीके से शूट करने में मदद की.
उनके इस बयान से यह भी जाहिर होता है कि फिल्म इंडस्ट्री में अनुभवी कलाकारों की भूमिका कितनी महत्वपूर्ण होती है, खासकर तब, जब मुश्किल या संवेदनशील दृश्यों की बात आती है.
‘सेक्स सीन शूट करना नहीं आता’: