Wednesday, 8 January
Devara Worldwide Box Office Collection Day 2: जूनियर एनटीआर की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘देवरा’ ने वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत करते हुए महज 2 दिनों में 243 करोड़ रुपये का कारोबार किया है. फिल्म की भव्यता और स्टार कास्ट के चलते इसे दर्शकों का जबरदस्त प्यार मिल रहा है. कोरताला शिवा द्वारा निर्देशित इस फिल्म में जूनियर एनटीआर के साथ जान्हवी कपूर और सैफ अली खान भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. फिल्म ने रिलीज के बाद से ही हर भाषा में बॉक्स ऑफिस पर अपनी पकड़ मजबूत बनाए रखी है.

‘देवरा’ को लेकर फैंस के बीच काफी उत्साह देखा जा रहा है, और फिल्म को आलोचकों से भी शानदार रिव्यू मिले हैं. खासकर जूनियर एनटीआर की परफॉर्मेंस को सराहा जा रहा है, जिन्होंने एक बार फिर अपने दमदार अभिनय से दिल जीत लिया है. फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स, म्यूजिक और निर्देशन भी तारीफें बटोर रहे हैं, जो इसे ब्लॉकबस्टर की तरफ ले जा रहे हैं.

‘देवरा’ ने 2 दिनों में किया 243 करोड़ का कारोबार:

Share.
Exit mobile version