न्यूयॉर्क: पॉप की रानी कही जाने वाली ब्रिटनी स्पीयर्स की ज़िंदगी अब सिल्वर स्क्रीन पर दिखाई देगी। हॉलीवुड स्टूडियो यूनिवर्सल पिक्चर्स ने ब्रिटनी की बेस्टसेलिंग ऑटोबायोग्राफी ‘द वुमन इन मी’ के अधिकार खरीद लिए हैं। इस किताब पर आधारित एक बायॉपिक बनाई जाएगी।
फिल्म का निर्देशन ‘क्रेज़ी रिच एशियंस’ फेम जॉन चू करेंगे। यह खबर खुद ब्रिटनी ने भी अपने फैंस के साथ साझा की है। उन्होंने बताया कि वह इस प्रोजेक्ट पर काम करने को लेकर काफी उत्साहित हैं।
ब्रिटनी ने अपनी किताब में अपने बचपन से लेकर ग्लोबल पॉप आइकन बनने तक के सफर को बड़ी ही खुलकर लिखा है। किताब में उन्होंने अपने निजी जीवन, ब्रेकअप्स और पिता के साथ हुए कानूनी विवादों का भी जिक्र किया है। अमेरिका में ही इस किताब की 25 लाख से ज़्यादा प्रतियां बिक चुकी हैं।