Thursday, 17 April

BP Badhal Ba Song: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी एक बार फिर अपने फैंस के दिलों पर राज कर रहे हैं. इन दोनों का धमाकेदार रोमांटिक गाना ‘बीपी बढ़ल बा’ सोशल मीडिया पर ताबड़तोड़ वायरल हो रहा है. यह गाना फिल्म ‘बालम जी लव यू’ का है, जिसमें खेसारी और काजल की जोड़ी एक बार फिर फैंस को दीवाना बना रही है. गाने में काजल राघवानी रेड गाउन में बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत नजर आ रही हैं, वहीं खेसारी का देसी लुक लोगों को खूब पसंद आ रहा है. काजल गाने में खेसारी को छेड़ती हुई नजर आती हैं और खेसारी पूरी तरह से कन्फ्यूज लगते हैं, जो दर्शकों को एंटरटेन करता है.

इस गाने को खेसारी लाल यादव और हनी बी ने गाया है, इसके बोल आज़ाद सिंह ने लिखे हैं और म्यूजिक ओम झा का है. वीडियो को वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स भोजपुरी नामक यूट्यूब चैनल पर रिलीज़ किया गया है और अब तक इसे 9.9 करोड़ (99 मिलियन) से ज्यादा बार देखा जा चुका है.

देखें ‘बीपी बढ़ल बा’ गाना

फिल्म ‘बालम जी लव यू’ का निर्देशन प्रेमांशु सिंह ने किया है और इसमें खेसारी के साथ-साथ काजल राघवानी, अशोक समर्थ, अक्षरा सिंह, शुभी शर्मा, स्मृति सिन्हा और संजय महानंद जैसे कलाकार भी मुख्य भूमिकाओं में हैं.

देखें ‘अढाई बजे’

देखें ‘ओढ़ ला चूम ला’

खेसारी लाल यादव और काजल राघवानी की जोड़ी पहले भी कई हिट गानों में नजर आ चुकी है और दर्शकों के बीच इनकी केमिस्ट्री को खूब पसंद किया जाता है. खेसारी को भोजपुरी सिनेमा का एक्शन हीरो और कॉमेडी किंग कहा जाता है.

देखें ‘चद्दर हिली की ना जान’

गौरतलब है कि फिल्मों में आने से पहले खेसारी दूध बेचने का काम किया करते थे. उनका संघर्षों भरा जीवन भी फैंस के लिए प्रेरणादायक है.

Share.
Exit mobile version