Stock Market Today: देश के प्रमुख शेयर बाजारों में सोमवार को मिलेजुले रुख देखने को मिला। जहां प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी लगभग स्तर पर बंद हुए, वहीं छोटे और मझोले कैप इंडेक्स करीब 1% टूटे। निवेशकों की करोड़ों रुपये की संपत्ति डूब गई।
बीएसई सेंसेक्स 17 अंक बढ़कर 73,895 अंक और एनएसई निफ्टी 33 अंक टूटकर 22,442 अंक पर बंद हुआ। मिडकैप और स्मॉलकैप इंडेक्स 1% से ज्यादा गिरावट के साथ बंद हुए। पीएसयू बैंक, ऑयल एंड गैस, पावर और कंज्यूमर शेयरों में भारी बिकवाली रही।
निवेशकों को 2.83 लाख करोड़ का नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैपिटलाइजेशन 2.83 लाख करोड़ रुपये घटकर 403.41 लाख करोड़ रुपये पर आ गया। इस प्रकार निवेशकों की करोड़ों रुपये की संपत्ति डूब गई।
टॉप गेनर्स और लूजर्स
कोटक महिंद्रा बैंक 5% से ज्यादा चढ़कर टॉप गेनर रहा। TCS, HUL, M&M और सन फार्मा के शेयर भी बढ़े। वहीं टाइटन 7% से ज्यादा लुढ़ककर टॉप लूजर रहा। SBI, NTPC, पावरग्रिड और L&T के स्टॉक भी गिरे। कमजोर ग्लोबल संकेत और बढ़ती ब्याज दरों की वजह से घरेलू शेयर बाजारों में गिरावट देखने को मिली।